Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हरियाणा के दबंगों ने किसान की जमीन में सब्जियों का फेंका कचरा ,विरोध करने पर शख्स पर कर दिया जानलेवा हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पुलिस ने 3 लोगों पर किया मामला दर्ज

डिण्डौरी । जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांकी के खुसकर में सिलगी नदी किनारे हरियाणा के लोग आकर सब्जियों की खेती कर रहे हैं। इन्होंने अपनी सड़ी हुई सब्जियों का कचरा प्लांट के बाजू में ही शिवकुमार साहू की भूमि पर फैला दिया है। जिसको लेकर रविवार को शिवकुमार साहू ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि मेरी जमीन पर कचरा क्यों फेंके हो ,इसी बात को लेकर हरियाणा निवासी फाॅर्म संचालकों ने शिवकुमार साहू के ऊपर बांस के डंडे से जानलेवा हमला किया। जिससे करौंदी निवासी युवक शिवकुमार साहू के मुंह, नाक और हाथ से खून निकलने लगा साथ ही उसकी छाती में भी डंडे से जानलेवा हमला किया गया। इससे शिवकुमार घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया। इसकी सूचना शिवकुमार साहू के परिजनों ने डाॅयल 100 और 108 एंबुलेंस वाहन को दी। एंबुलेंस की मदद से घायल को तत्काल शहपुरा अस्पताल पहुंचाया गया। शहपुरा पुलिस ने घायल शिवकुमार साहू के पुत्र की शिकायत पर हमलावरों में रोहित,राठी और सुमित के खिलाफ धारा 294,323,506 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]