Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

2 बीबी, 9 बच्चे, 6 गर्लफ्रेंड वाला 6वीं फेल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, आखिर क्यों बना वांटेड क्रिमिनल, वजह चौंकाने वाली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Social Media Influencer: लखनऊ के सरोजिनी नगर के एक होटल से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अजीत मौर्य को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अरेस्ट होने से पहले होटल में अपने पत्नी के संग खाना खा रहे मौर्य नए साल पर विदेश यात्रा की योजना बना रहा था. प्रदेश पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मौर्या पर फर्जी पोंजी स्कीम जैसे  नकली नोट सर्कुलेट करना, इंश्योरेंस स्कीम के साथ कई और फर्जीवाड़े का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार, मौर्या 6 क्लास ड्रॉटआउट है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसने अच्छे खासे फॉलोवर्स बना रखे हैं. पुलिस को उसने बताया कि उसने अपनी 2 बीवियाें, 9 बच्चों और 6 गर्लफ्रेंड्स के खर्च उठाने के लिए क्राइम का रास्ता अपनाया.

‘2 पत्नियों, 9 बच्चों और 6 गर्लफ्रेंड्स’
सोशल मीडिया साइट्स पर रील बनाने वाले मौर्य की दो पत्नियां, 9 बच्चे और 6 गर्लफ्रेंड हैं. उसने पुलिस को बताया कि उसने ‘अपने परिवार का पेट भरने’ के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा. मौर्य के खिलाफ नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को मौर्य के अपराधों बारे में तब पता चला जब धर्मेंद्र कुमार नाम के एक शख्स ने उसके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. शख्स ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने पैसे दोगुना करने के नाम पर उससे 3 लाख रुपये की ठगी की.

सोशल मीडिया स्टार से आपराध की यात्रा
अपराधी बनने से पहले मौर्य मुंबई में नकली प्लास्टर ऑफ पेरिस की छतें बनाने का काम करता था. काम मिलना बंद होने पर उसकी आपराधिक यात्रा शुरू हुई. पुलिस ने बताया कि, ‘2000 में मुंबई में उन्होंने 40 वर्षीय संगीता से शादी की थी और उससे उसके सात बच्चे हैं. 2010 आते-आते उसने अपनी नौकरी खो दी और वापस गोंडा में अपने गांव लौट आया, लेकिन यहां भी बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ी.’

2016 से शुरू हुई अपराधिक यात्रा
मौर्य के खिलाफ चोरी और अतिक्रमण का पहला मामला 2016 में गोंडा में दर्ज किया गया था. तब से, उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. दो साल बाद वह 30 वर्षीय सुशीला के संपर्क में आया और उसने धोखाधड़ी के नए तरीके अपनाए. क्राइम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘उसने नकली करेंसी नोटों का सर्कुलेशन और पोंजी जैसी योजनाएं शुरू कीं. दोनों ने जल्द ही कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर एक संगठन तैयार किया. 2019 में, मौर्य ने सुशीला से शादी की. जिससे उसके 2 बच्चें हैं.

Madhya Pradesh Exit Polls 2023: चुनावी रुझानों पर क्‍या बोल गईं उमा भारती, कहा- एग्जिट पोल वाले तो…

सुशीला से मिलने के बाद बदली लाइफ स्टाइल
सुशीला से 2019 में शादी के बाद मौर्य की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. दोनों मिलकर क्राइम करने लगे और लोगों के पैसे डबल करने के नाम पर ठगी करने लगे. इसके बाद उनकी लाइफ स्टाइल काफी विलासी हो गया.

2 बीबी, 9 बच्चे, 6 गर्लफ्रेंड वाला 6वीं फेल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, आखिर क्यों बना वांटेड क्रिमिनल, वजह चौंकाने वाली

दोनों बीबियों के लिए अलग-अलग घर
जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि मौर्य ने दो घर बनाए थे. एक घर में संगीता रहती है और दूसरा सुशीला और उसके बच्चों के लिए. इन घरों में उसकी दोनों पत्नियां एक शानदार लाइफ स्टाइल के साथ जी रही हैं. ‘लूट’ के समान दोनों के बीच समान रूप से बांट लिए जाते थे.

Tags: Crime News, Social media influencers, Uttar pradesh crime news

Source link

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]