नई दिल्ली: इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्नाल्ड डिक्स (Arnold Dix) जो उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ढह गई सिलक्यारा सुरंग (Uttarkashi Tunnel Collapse) के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए इंजीनियरों को सलाह दे रहे थे, ने कहा कि वह बहुत आराम और खुशी महसूस कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं संतुष्ट महसूस कर रहा हूं. मुझे कहीं भी जाने की कोई जल्दी नहीं है, मैं बस बहुत आराम और खुशी महसूस कर रहा हूं. मैंने अभी-अभी बचाए गए लोगों के साथ यात्रा की और मुझे खुशी है.’ ऑस्ट्रेलियाई सुरंग विशेषज्ञ ने यह भी कहा कि ‘यदि राष्ट्रीय एजेंसियों ने उस तरह से सहयोग नहीं किया होता, जैसा उन्होंने किया है, तो ‘हमें यह परिणाम नहीं मिलता.’
#WATCH | Delhi: International tunnelling expert, Arnold Dix says, “…I feel content. I am not in a rush to go anywhere, I am just feeling very relaxed and happy. I just travelled with the men who were rescued, and I am delighted… If they (National agencies) hadn’t cooperated… pic.twitter.com/9H1bTM6FoD
— ANI (@ANI) November 30, 2023
उन्होंने आगे कहा कि ‘हम सभी एक बड़ी टीम थे. 41 आदमी, घर सुरक्षित, किसी को चोट नहीं आई, बिल्कुल सही.’ बता दें कि 12 नवंबर से सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को मंगलवार शाम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 12 नवंबर को सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था. इसमें 41 मजदूर फंस गए थे. भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान में डिक्स की भागीदारी पर खुशी व्यक्त की और कहा कि ‘यह बहुत गर्व की बात है.’
वहीं गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वी.के. सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए चलाये ‘असाधारण’ बचाव अभियान के बारे में गुरुवार को विस्तार से जानकारी साझा की. उन्होंने कहा, ‘सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना, इस अभियान में शामिल टीम के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.’
उन्होंने बताया कि जब श्रमिक सुरंग में फंसे थे तो एक छोटे पाइप के माध्यम से कंबल, कपड़े और मनोरंजक वस्तुओं सहित विभिन्न आवश्यक चीजें प्रदान की गईं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव अभियान की निगरानी की. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: Uttarkashi News, Uttrakhand
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 03:13 IST