Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कंपनी ने दिया ‘प्यार का इंश्योरेंस’, शादी होते ही पैसे देने से मुकरी, शख्स ने घसीटा कोर्ट में!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कई बार ऐसा होता है कि इंसान इंश्योरेंस पॉलिसी लेता है सहूलियत के लिए, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि पॉलिसी ही झंझट बन जाती है. कुछ ऐसी ही एक घटना में शख्स को इंश्योरेंस के नाम पर कंपनी ठग रही थी. फिर जो इस शख्स ने किया, वो अपने आपमें कमाल था. उसने एक इंश्योरेंस के लिए कोर्ट-कचहरी तक मामला पहुंचा डाला.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी. लियू शाओमिंग (Liu Xiaoming) नाम का शख्स सिचुआन प्रोविंस का रहने वाला है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज़ करने के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी. जिसके तहत उन्हें शादी करने पर कुछ पैसे मिलने थे. जब उन्होंने ये पैसे मांगे तो कंपनी इनकार करने लगी. फिर तो ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया.

लव इंश्योरेंस से मुकरी कंपनी
बात साल 2018 की है. जब लियू शाओमिंग (Liu Xiaoming) ने अपनी स्कूल टाइम से दोस्त रही गर्लफ्रेंड के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी थी. इस लव इंश्योरेंस के तहत कपल अगर अगले 10 साल में अपनी शादी कर लेता है, तो उसे 9,995 yuan यानि 1 लाख 16 हज़ार से भी ज्यादा रुपये मिलने थे. इसके लिे उन्हें मार्च 2021 से मार्च 2028 के बीच शादी करनी थी. चूंकि कपल ने 1 दिसंबर, 2022 में शादी की थी, ऐसे में वो कंपनी से जब इंश्योरेंस के पैसे डिमांड करने लगे, तो कंपनी ने इनकार कर दिया.

कोर्ट में कर दिया केस
कंपनी ने कहा था कि 15 हज़ार लोगों ने लव इंश्योरेंस लिया है और उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी थी. लियू ने भी इसमें से एक इंश्योरेंस लिया था. कोर्ट में उन्होंने कंपनी को घसीटा तो कंपनी ने दावा किया कि प्यार सिर्फ भावना है, ऐसे में ये इंश्योरेंस के रेगुलेशन में नहीं आती. ये कहने के बाद कोर्ट ने कंपनी के हक में फैसला दे दिया. हालांकि लियू इस पर नहीं माना और उसने फाइनेंशियल कोर्ट में अपील की और यहां फैसला उसने हक में आया. कोर्ट ने कहा प्यार भावना हो सकती है लेकिन शादी की तैयारी में पैसे लगते हैं और ये वित्तीय मामला है. ऐसे में कंपनी उसे 1,16,717 रुपये का पेआउट देने का आदेश दिया.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]