नई दिल्ली: अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी करने के लिए पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस लौट आई है. लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद उसका ठिकाना अज्ञात है. वह राजस्थान के भिवाड़ी स्थित अपने घर नहीं पहुंची और न ही अपने बच्चों से मिली.अंजू के बच्चों ने भी राजस्थान में उनसे मिलने से इनकार कर दिया है. अंजू के आने के बाद उनके घर के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी वाहनों और अजनबियों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की एक टीम ने अंजू की 15 साल की बेटी और 6 साल के बेटे से भी पूछताछ की थी. भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दीपक सैनी ने कहा कि अंजू के मामले की जांच चल रही है और लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अंजू से पूछताछ की जा सकती है और उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
अंजू के वाघा बार्डर के रास्ते भारत लौटने के बाद, उससे अमृतसर में पंजाब पुलिस की खुफिया टीम और IB ने पूछताछ की और फिर बुधवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी. जब अंजू दिल्ली में उतरी, तो उससे पाकिस्तान में रहने के बारे में पूछा गया, लेकिन उसने इस बारे में बात करने से मना कर दिया. हालांकि उसने यह कहा कि वह अपने भारतीय पति अरविंद को तलाक देने के बाद अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाएगी.
दूसरी ओर, जब अरविंद से अंजू के पाकिस्तान से लौटने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे कोई जानकारी नहीं है और मैं उससे जुड़ी किसी भी चीज के बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता.” अरविंद के मुताबिक, उनका और अंजू का अभी तक तलाक नहीं हुआ है. तलाक होने में तीन से पांच महीने का समय लगता है. अंजू को भारत आने के लिए सिर्फ 1 महीने का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला है. कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, तलाक के बाद ही उसे अपने बच्चों की कस्टडी मिल सकती है, उससे पहले नहीं.
.
Tags: India and Pakistan, Pakistan news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 09:21 IST