Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…फड़ी पर सामान बेचने वाला बना फेमस भजन गायक; IPS बनने का था सपना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंकित दुदानी/ चंडीगढ़. भजन और गायकी के क्षेत्र में अपना नाम देश और दुनिया में मशहूर करने वाले कन्हैया मित्तल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और यही से संघर्ष करते हुए उन्होंने आज अपना एक मुकाम हासिल किया है. कन्हैया मित्तल खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के भजन गाते हैं. आज देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी बड़ी डिमांड है.

कन्हैया मित्तल बचपन से ही गायकी के क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे. मात्र 7 साल की उम्र से उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया था, सबसे पहले भजन उन्होंने घर के पास एक मंदिर में हो जगराते में गया था.  ‘कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर चले आना प्रभुजी चले आना’ यह उनका पहला भजन था. इसके बाद से लगातार 15 वर्षों तक बिना किसी शुल्क के उन्होंने भजन गायन किया.

संघर्ष में बिता जीवन
कन्हैया मित्तल ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए बताया कि बचपन में उनका जीवन बड़ी गरीबी में बीता है. उनके पिता साइकिल पर नमकीन बेचने का काम करते थे और पंचकूला पिंजौर कालका तक साइकिल पर नमकीन बेच कर आया करते थे. उन्होंने खुद फड़ी पर समान लगाकर बेचने का काम किया है. पिताजी से मिलना कई कई दिनों में हुआ करता था क्योंकि जब वह बच्चे थे और सुबह उठते थे तब पिता साइकिल लेकर सामान बेचने चले जाते थे और जब वह वापस लौटते थे सामान बेचकर तो हम सो चुके होते थे.दिवाली पर फड़ी लगाकर हम सामान बेचा करते थे. इस तरीके से जीवन बड़ा ही संघर्ष में बीता है.

आईपीएस बनना चाहते थे कन्हैया मित्तल
मित्तल ने कहा कि आम बच्चों की तरह उन्होंने भी पढ़ाई की और दसवीं में अच्छे अंक लेकर वह पास हुए. उनका एक सपना था कि वह आईपीएस बनकर देश और प्रदेश की सेवा करें लेकिन जब उन्होंने भजन गाना शुरू किया तो लोगों ने उन्हें काफी सराहा और बाद में लगा कि इसी पैशन को प्रोफेशन बनाना चाहिए और सफर बढ़ता चला गया. चंडीगढ़ से ही उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन सेक्टर 40 कॉलेज से की है

2015 के बाद प्रोफेशनल गाने की की शुरुआत
कन्हैया मित्तल ने बताया कि 2015 के बाद ही उन्होंने फीस लेते हुए गाना शुरू किया क्योंकि परिवार की ज़रूरतें और जीवन की रोजी-रोटी भी देखनी थी. उसके बाद उन्होंने लगातार श्याम बाबा और सालासर बालाजी के भजन खुद लिखे और मंचों पर गाए उनके काफी भजन हिट हुए और लोगों ने उन्हें खूब सराहा। कन्हैया मित्तल ने कहा कि जब वह संघर्ष कर रहे थे और बिना पैसे के जगराते में गाते थे तब कई बार लोग उन्हें बुलाकर भी नहीं भजन गवाते थे जिससे बड़ा ही दुख होता था लेकिन खुद के आंसू वह पी जाते थे.

यूपी के चुनाव से पहले गाए गाने ने लाया जिंदगी में नया मोड़
कन्हैया मित्तल ने न्यूज़ 18 को बताया कि यूपी चुनाव से पहले उन्होंने एक भजन बनाया था जिसके बोल थे ‘ जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे ‘ इस गाने को लेकर उनके देश और दुनिया में काफी प्रसिद्ध हुई. यह गाना इतना हिट हुआ कि मात्र 7 दिनों में इस गाने को 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और सुना. इस गाने को लेकर बहुत से पुरस्कार मिले और उन्हें सम्मानित किया गया. यह भी कह सकते हैं कि इस गाने ने उनकी जिंदगी ही बदल दी हालांकि यह गाना किसी पार्टी के लिए नहीं था, बल्कि सनातन धर्म से जुड़ा हुआ राम मंदिर के लिए लिखा हुआ गाना था.

आगे जिंदगी में क्या करना चाहते हैं मित्तल
कन्हैया मित्तल ने बताया कि वह राजनीति में नहीं जाना चाहते हैं बल्कि संगीत में ही अपना एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं और लोगों को अच्छे से संगीत ही सिखाना चाहते हैं फिर भी अगर सनातन धर्म के लिए किसी ने राजनीति के लिए भी कहा तो वह पीछे नहीं हटेंगे. वह सदा सनातन धर्म के लिए काम करते हैं और यही उनका लक्ष्य है और आगे भी करते रहेंगे.

विवादों से भी जुड़ा रहा है नाता
कन्हैया मित्तल का नाता विवादों से भी जुड़ा रहा है कुछ समय पहले ही जब उन्होंने दूसरे धर्म के गायकारों से लोगों से भजन व कीर्तन न करवाने की बात कही थी तो इसको लेकर बड़ी कंट्रोवर्सी पैदा हो गई थी इस पर कन्हैया मित्तल कहते हैं कि मैं सनातन धर्म के लिए काम कर रहा हूं और मैंने यही कहा था कि जो वैष्णव लोग हैं उन्हीं से जगराते करवाएं जिनके खुद आराध्य भगवान श्री राम, माता रानी, सालासर बालाजी या खाटू श्याम जी हों. मैं सभी धर्म का सम्मान करता हूं लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने इसे कंट्रोवर्सी का रूप दे दिया और बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन सनातनियों ने उनका पूरा साथ दिया जिस वजह से वह आज इस मंजिल पर हैं

Tags: Ayodhya ram mandir, Chandigarh, Haryana news, Kanhayya, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]