India to Procure 97 Tejas Jets, 156 Prachand Choppers: देश की एयरफोर्स को जबरदस्त तोहफा देते हुए सरकार ने 97 तेजस हल्के स्वदेशी लड़ाकू विमान और 156 प्रचंड हेलीकॉप्टरों को खरीदने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमान और 156 प्रचंड हेलीकॉप्टरों के एक अतिरिक्त बैच की खरीद को मंजूरी दे दी. इस कदम का उद्देश्य सेनाओं की पूरी युद्ध क्षमता को बढ़ावा देना है. रक्षा अधिकारियों ने कहा कि तेजस लड़ाकू विमानों की कीमत लगभग ₹65,000 करोड़ है. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए लगभग ₹65,000 करोड़ की लागत से 97 एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Post Views: 11