हरियाणाः ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या, दो गाड़ियों में आए थे बदमाश
झज्जर. हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ बादली रोड़ पर सोलधा गांव में ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वजह क्या है और हत्या किसने की है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. हालांकि, पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, वारदात देर रात की है. सोलधा गांव में राजे उस्ताद नाम से ढाबा चला रहे राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजेश ढाबे पर काउंटर पर बैठा था और वहीं पर उसे गोली मारी गई. मृतक के भतीजे ने पुलिस को बताया कि वो ढाबे के पीछे खेत में पानी दे रहा था. गोली आवाज सुनकर जब वो ढाबे पर आया तो दो गाडि़यां तेजी से ढाबे से बाहर निकल गई. एक गाड़ी बहादुरगढ़ की तरफ तो दूसरी बादली की तरफ चली गई. जब वो काउंटर के पास गया तो वहां उसके चाचा मृत पड़े थे.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, जिनसे हत्या के बाद ढाबे से निकली गाडि़यों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं और जल्द आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 14:21 IST