कैथल. हरियाणा के कैथल जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कोऑपरेटिव सोसाइटी के ऑडिट इंस्पेक्टर को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. जिले के कलायत में यह आरोपी कोऑपरेटिव सोसाइटी के ऑडिट इंस्पेक्टर रोशन लाल तैनाता था. जिसे ₹1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
कोऑपरेटिव सोसाइटी कलायत में कार्यरत इंस्पेक्टर रोशन लाल ऑडिट रिपोर्ट को शिकायतकर्ता के पक्ष में तैयार करने और नौकरी के दास्तावेज ठीक करने की एवज में ₹1 लाख की रिश्वत की मांग कर रहा है.
सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और रोशन लाल को ₹1लाख की रिश्वत लेते हुए NH 152 से रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई. ऑडिट इंस्पेक्टर रोशन लाल कलायत को ऑपरेटिव सोसाइटी में कार्यरत है और तीतरम पैक्स के मैनेजर अमृतलाल पर दबाव बनाकर लगातार 1 लाख रिश्वत की मांग कर रहा था.
प्रबंधक अमृत लाल ने एसीबी की टीम को मामले की शिकायत दी. इसके बाद टीम का गठन किया गया था. टीम में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया. गुरुवार शाम को करीब सात बजे शिकायतकर्ता प्रबंधक की ओर से आरोपी इंस्पेक्टर रोशनलाल को एक लाख रुपये रिश्वत की राशि दी गई. जैसे ही वह रिश्वत की राशि लेकर बाइक से आगे बढ़ा तो पहले से तैनात टीम ने उसे सेगा तितरम मोड़ पर काबू कर लिया. टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से रिश्वत की एक लाख की राशि बरामद हुई. आरोपी का गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल करवाया गया है. अब शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
.
Tags: Bribe news, Haryana News Today, Haryana police, Kaithal news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 09:21 IST