Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ये है कमाल की बुक… कितना भी लिखिए न कभी भरेगी, न फटेगी; बच्‍चों का खूब लगेगा पढ़ाई में मन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरिकांत शर्मा/आगरा. बच्चों को बुक्स या या आंसर शीट देने में डर यही रहता है कि वह उसे फाड़ न दे. इसके साथ खराब करने का डर भी बना रहता है. हालांकि अब इस समस्या का समाधान मिल गया है. आगरा पंचकुइयां जीआईसी मैदान पर पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. यहां बच्चों के लिए खास तरीके की एक ऐसी आंसर राइटिंग बुक उपलब्ध कराई गई है, जो कि कभी भरेगी नहीं.

आप इस राइटिंग बुक में जितना भी लिखिए, लेकिन इसके पन्ने कभी भरेंगे नहीं, न खराब होंगे और न ही पानी इसका कुछ बिगाड़ पायेगा. यह बुक पूरी तरीके से वाटर प्रूफ है. इस बुक को 8 से 10 साल के बच्चे आमतौर पर इस्तेमाल करेंगे. इस बुक के पन्ने ऐसे मैटेरियल से बनाए गए हैं कि आप इस पर लिखा हुआ आसानी से गीले कपड़े की सहायता से मिटा सकते हैं. वहीं, इस बुक की कीमत सिर्फ 150 रुपये से लेकर 200 रुपये में उपलब्‍ध है.

इस बुक का बच्चे नहीं बिगाड़ पाएंगे कुछ
पुस्‍तक मेले में स्टॉल की देखरेख कर रही स्वर्णा के मुताबिक, अक्सर अभिभावकों के सामने यह समस्या आती रहती है कि उनके बच्चे अपनी कॉपी को जल्दी ही फाड़ देते हैं या फिर कॉपी में बहुत सारी ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से उन्हें रबड़ का प्रयोग करना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए उन्होंने कुछ ऐसी कॉपी और किताबें बनाई हैं, जो कि बार-बार प्रयोग में लाई जा सकेंगी और सालों साल इन कॉपी किताबों का कुछ भी नहीं बिगड़ेगा.

बच्चों और पेरेंट्स को पसंद आ रही है बुक्स
मेले में छत्तीसगढ़ से आई स्वर्णा ने बताया कि यह कॉपियां वॉशेबल हैं. आप पेन, पेंसिल, स्केच और परमानेंट मार्कर से भी अगर इस कॉपी के ऊपर कुछ भी लिखते हैं तो इसे तुरंत ही साफ किया जा सकता है. यानी एक बार होमवर्क करने या कुछ भी लिखने के बाद इस कॉपी को आप दोबारा से प्रयोग में ला सकते हैं. यह कॉपियां वॉशेबल के साथ-साथ वाटरप्रूफ भी है. कितने भी पानी में इन कॉपियों को आप कितनी भी देर तक डुबोएं, लेकिन इनका कुछ भी नहीं बिगड़ेगा.

Tags: Agra news, Ajab ajab news, Books, Local18

Source link

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]