Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पत्नी ने पूछा, आपको आरती याद है? जवाब सुनकर हस्बेंड की हुई जमकर…पढ़ें धमाकेदार चुटकुले, हो जाएंगे हंसकर लोटपोट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Funny jokes: आजकल अधिकतर लोगों के चेहरे पर तनाव, परेशानियां नजर आती हैं. चेहरे पर से जैसे हंसी, रौनक खो सी गई हो. क्या आप जानते हैं कि हंसना ना सिर्फ आपकी परेशानियों, तनाव को दूर करने का काम करता है, बल्कि इससे चेहरे की खोई हुई रौनक भी लौट आती है? यदि आपको हंसने का कोई मौका या बहाना नहीं मिल रहा है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार गुदगुदा देने वाले चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप झट से हंस पड़ेंगे. इससे मूड और माइंड भी फ्रेश हो उठेगा.

01

Canva

दांत के डॉक्टर ने मोनू से कहा- तुम्हारा दांत निकालना पड़ेगा, क्योंकि ये सड़ गया है.मोनू डॉक्टर से- कितने पैसे लगेंगे डॉक्टर साहब?डॉक्टर- सिर्फ 500 रुपये लगेंगे.मोनू- डॉक्टर साबह, 50 रुपये लेकर बस ढीला कर दोनिकाल तो मैं खुद लूंगा.

02

Canva

पति ने पत्नी से कहा- सुनो, मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करनापत्नी- जी ठीक है.पति- अरे भाग्यवान, क्या मेरी शर्ट प्रेस हो गई?पत्नी- नहीं जी.पति- क्यों भई?पत्नी- क्योंकि मुझे उल्टी नहीं आ रही है.

03

news18

डॉक्टर चिंटू से- चश्मा किसके लिए बनवाना है?चिंटू- जी, मास्टर जी के लिए.डॉक्टर- पर ऐसा क्यों?चिंटू- क्योंकि मास्टर जी को मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.

04

Canva

पिता- बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.बेटा-लेकिन पिता जी भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है.

05

Canva

पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछापत्नी- सुनो जी, आपको आरती याद है ना?पति- हां हां, वो दुबली-पतली सी, वही ना?फिर घर में भगवान की पूजा बाद मेंपति की पूजा पहले जमकर की गई.

06

Canva

पिंटू- पापा, क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?पापा- नहीं तो बेटा, लेकिन ऐसा क्यों पूछ रहे हो?पिंटू- पापा इसलिए, क्योंकि जहां भी जाता हूंसब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]