नई दिल्ली. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के मामले पिछले साल की तुलना में इस साल क्रमश: 27 फीसदी और 37 फीसदी घटे हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंजाब में 2020 में पराली जलाने के कुल 83,002 मामले दर्ज किए गए थे. 2021 में पराली जलाने के मामले घटकर 71,304, 2022 में 49,922 और इस साल घटकर 36,663 रह गए. मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल खेतों में पराली जलाने के मामलों में 27 फीसदी की कमी आई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली ही क्यों आता है हरियाणा-पंजाब की पराली का धुंआ, फिर सांस लेना कर देता है दूभर
मंत्रालय के मुताबिक हरियाणा में 2020 में पराली जलाने के कुल 4,202 मामले, 2021 में 6,987 मामले, 2022 में 3,661 मामले तथा इस साल 2,303 मामले दर्ज किए गए.
मंत्रालय ने बताया कि इस प्रकार से पिछले साल की तुलना में इस साल 37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 2021 की तुलना में यह 67 फीसदी तथा 2020 की तुलना में 45 फीसदी कम हैं.
.
Tags: Farmers, Haryana news, Punjab news, Stubble Burning
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 10:49 IST