नई दिल्ली. अपने फेसबुक मित्र से मिलने पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू की अब स्वदेश वापसी हो गई है, लेकिन उसके भारत लौट जाने से अब नसरुल्ला उसकी मोहब्बत की जुदाई में रो रहा है. इस बात की जानकारी न्यूज18 को पाकिस्तानी यूट्यूबर और नसरुल्ला के दोस्त सैयद बासित ने दी.
बासित ने बताया, “बहुत अच्छी बात है कि अंजू भारत गई है. वो तीन महीने के लिए भारत गई है. उसके वहां जाने का मकसद अपने बच्चों से मिलना और उन्हें पाकिस्तान लेकर आना है. नसरुल्ला जब अंजू को छोड़ने आया था तो उसने रो दिया था. अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.”
बासित ने आगे न्यूज18 से बातचीत में कहा, अंजू के जाने से नसरुल्ला का परिवार भी दुखी था और नसरुल्लाह बहुत रो रहा था. नसरुल्ला को ये डर सत्ता रहा था कि अंजू कहीं वापस ना आ पाए तो… नसरुल्ला का कहना था कि अगर अंजू अगर अपने बच्चों को लाएगी तो मैं उन्हें अपनाऊंगा.”
क्या अंजू ने इस्लाम अपना लिया है? इस सवाल के जवाब में बासित ने कहा, “अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है. यहां के लोग ये समझते हैं कि भारत अंजू को पकिस्तान नहीं आने देगा. मैं ये दावे के साथ बोल रहा हूँ अंजू भारत सिर्फ अपने बच्चों को लेने गई है.”
उल्लेखनीय है कि अंजू व उसका परिवार भिवाड़ी की एक कॉलोनी में रहता था, उसके पति अरविंद ने पत्नी और उसके फेसबुक मित्र नसरुल्ला के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी. हालांकि पुलिस के अनुसार अरविंद अब यहां नहीं रहता है और बच्चों के साथ कहीं और चला गया है. उल्लेखनीय है कि अंजू अपने फेसबुक मित्र से मिलने जुलाई में पाकिस्तान गई थी.
अंजू (34) का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी. अंजू ने पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला (29) से मिलने के लिए वैध वीजा पर आदिवासी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले की यात्रा की थी. मीडिया रपटों के अनुसार दोनों फेसबुक पर एक दूसरे के परिचित हुए थे.
.
Tags: Facebook
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 22:31 IST